RCP Singh Resigns: केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह का भी मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा, जानिये अगले कदम के बारे में

डीएन ब्यूरो

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के इस्तीफे के बाद JDU नेता आरसीपी सिंह ने भी मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। आज ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दिया।

मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले इन दोनों ही नेताओं का राज्यसभा सांसद के तौर पर कल कार्यकाल का अंतिम दिन है।

आरसीपी सिंह जनता दल यूनाईटेड (JDU) के कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री थे। उन्हें नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने अगला कार्यकाल नहीं दिया है।
आरसीपी सिंह के अगले कदम के बारे में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

इस्तीफे से पहले आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में नकवी के साथ-साथ आरसीपी सिंह की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश व लोगों की सेवा के लिए दोनों नेताओं का काम सराहनीय है।










संबंधित समाचार