केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने लेखिका शिवशंकरी के बारे में कही ये खास बातें

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सामाजिक प्रतिबद्धता के लिए उत्साह के साथ लिखने वाले लेखक दुर्लभ और विपुल होते हैं और ‘सरस्वती सम्मान’ पुरस्कार से सम्मानित शिवशंकरी ऐसी ही एक लेखिका हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 April 2023, 7:50 PM IST
google-preferred

चेन्नई: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सामाजिक प्रतिबद्धता के लिए उत्साह के साथ लिखने वाले लेखक दुर्लभ और विपुल होते हैं और 'सरस्वती सम्मान' पुरस्कार से सम्मानित शिवशंकरी ऐसी ही एक लेखिका हैं।

उन्होंने कहा कि शब्द चाहे लिखित रूप में हों या भाषण के तौर पर, अभिव्यक्ति के सशक्त माध्यम हैं, जो जीवन को प्रभावित करते हैं और सकारात्मक बदलाव लाते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हालांकि, ऐसे लेखक भी हैं जो लोगों को भड़काते हैं या नफरत फैलाते हैं, लेकिन शिवशंकरी एक ऐसी लेखिका हैं, जिन्होंने सामाजिक उद्देश्यों के लिए रचनाएं की।

पुरस्कार मिलने पर शिवशंकरी को सम्मानित करते हुए सीतारमण ने कहा, “चाहे वह मादक पदार्थों के सेवन का अड्डा हो, शराबबंदी या उग्रवाद के दृश्यों को चित्रित करना, शिवशंकरी ने पीड़ितों या मौके पर मौजूद लोगों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के बाद ही लिखना पसंद किया और निश्चित रूप से उनकी शैली उन लेखकों से इतर थी, जो अपने सहजता वाले क्षेत्र में लिखना पसंद करते हैं।”

वहीं, शिवशंकरी ने कहा कि उनके किरदार मौलिक व जीवन के सच का प्रतिनिधित्व करने वाले थे। अस्सी-वर्षीया लेखिका ने कहा, “मेरे काम में कोई अतिशयोक्ति या झूठ नहीं है। मेरे पात्र वास्तविकता का प्रतिनिधित्व करते हैं।”

 

Published : 
  • 1 April 2023, 7:50 PM IST

Related News

No related posts found.