साइबर सुरक्षा पर कल राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा गृह मंत्रालय, जानिये इससे जुड़ी खास बातें

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय गृह मंत्रालय आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को यहां साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन (साइबर अपराध से आजादी- आजादी का अमृत महोत्सव) का आयोजन करेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

साइबर अपराध पर सोमवार को होगा राष्ट्रीय सम्मेलन (फाइल फोटो)
साइबर अपराध पर सोमवार को होगा राष्ट्रीय सम्मेलन (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली:  केंद्रीय गृह मंत्रालय आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को यहां साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन (साइबर अपराध से आजादी- आजादी का अमृत महोत्सव) का आयोजन करेगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे। यह सम्मेलन देश में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए व्यापक जागरूकता पैदा करने के प्रयासों का एक हिस्सा है।गृह मंत्रालय में भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से इस सम्मेलन की तैयारी के लिए 8 से 17 जून तक ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के बैनर के तहत साइबर स्वच्छता, साइबर अपराधों की रोकथाम, साइबर सुरक्षा तथा राष्ट्रीय सुरक्षा पर विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 75 स्थानों पर समारोहों का आयोजन किया था।

सम्मेलन में केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी, गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा तथा गृह मंत्रालय एवं संस्कृति मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। (वार्ता)










संबंधित समाचार