केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने काम के भविष्य पर किया इस खास प्रदर्शनी का उद्घाटन, जानिये इसके बारे में

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तेजी से बदलती दुनिया में नए कौशल हासिल करने और ज्ञान की आवश्यकता को दिखाने के लिए काम के भविष्य पर यहां एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 April 2023, 4:06 PM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तेजी से बदलती दुनिया में नए कौशल हासिल करने और ज्ञान की आवश्यकता को दिखाने के लिए काम के भविष्य पर यहां एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

ओडिशा के भुवनेश्वर में वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)-खनिज एवं पदार्थ प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएमएमटी) में जी20 की अध्यक्षता में शैक्षणिक कार्यकारी समूह की तीसरी बैठक के इतर इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी 28 अप्रैल तक जारी रहेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधान ने ट्वीट किया, ‘‘सीएसआईआर-आईएमएमटी, भुवनेश्वर में ‘जी20 काम के भविष्य’ पर एक खास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया...मैं अनंत संभावनाओं की दुनिया में आपका स्वागत करता हूं।’’

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह प्रौद्योगिकी नेताओं तथा विद्वानों की काम के भविष्य को लेकर दूरदृष्टि दिखाने के लिए उनके वास्ते एक अनूठे मंच के तौर पर काम करेगी।

इसमें कहा गया है कि भारत तथा जी20 सदस्य देशों के 100 से अधिक प्रतिभागी अपने उत्पादों को दिखाने के लिए इस प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं।

Published : 
  • 23 April 2023, 4:06 PM IST

Related News

No related posts found.