केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना वायरस की चपेट में, गुरुग्राम के वेदांता अस्पताल में भर्ती

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये हैं, जिसे बाद वे अस्पताल में भर्ती हो गये है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 August 2020, 5:34 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जाता है कि अमित शाह भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये हैं। उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गयी है। अमित शाह को वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

सबसे बड़ी चिंताजनक बात ये है कि अमित शाह ने गत दिनों ही कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लिया था, जिसमें पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी शिरकत की थी।

ये भी पढ़ें.. यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कोरोना पॉजीटिव पाये गये, हुए होम क्वारांटीन

अमित शाह ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद दी। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा करते हुए गत दिनों से अपने साथ संपर्क में आये लोगों से भी आइसोलेट होने की अपील की। 

डॉक्टरों की सलाह के बाद अमित शाह इलाज के लिये गुरुग्राम के वेदांता अस्पताल में भर्ती हो गये हैं। इससे पहले उनके दिल्ली के एम्स में भर्ती होने की संभावना जतायी जा रही थी, लेकिन वे अब वेदांता में भर्ती हुए हैं। अमित शाह को शाम 4.24 बजे वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 

No related posts found.