Kushinagar Airport: कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले को केंद्रीय कैबिनेट ने एक बड़ी सौगात दी है। बुधवार को जिले में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी। पढिये, पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 June 2020, 5:48 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की जनता और वहां की सरकार को एक बड़ी सौगात दी है। यूपी के कुशीनगर जिले में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण को मंजूरी दे दी गयी है। यहां मौजूद हवाई अड्डे को अब अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जायेगा।

गौरतलब है कि कुशीनगर महात्मा बुद्ध की निर्वाण स्थली है, इसलिए यहां अब अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट विकसित किया जायेगा, जिससे विश्व भर के बौद्ध धर्म के विदेशों में रहने वाले अनुयायियों को कुशीनगर आने में आसानी होगी।
कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की स्वीकृति मिलने पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी और केंद्रीय कैबिनेट आभार व्यक्त किया है। 

 

Published :