विस्फोट नहीं हुए गोलों को करगिल से हटाया जाएगा: लद्दाख के उपराज्यपाल

करगिल में एक गोले के फटने से एक लड़के की मौत हो जाने के बाद लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी. डी. मिश्रा ने रविवार को कहा कि विस्फोट नहीं हुए सभी गोले समयबद्ध तरीके से जिले से हटा दिये जाएंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 April 2023, 8:50 AM IST
google-preferred

करगिल: एक गोले के फटने से एक लड़के की मौत हो जाने के बाद लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी. डी. मिश्रा ने रविवार को कहा कि विस्फोट नहीं हुए सभी गोले समयबद्ध तरीके से जिले से हटा दिये जाएंगे।

सेना के फायरिंग रेंज, 1999 के करगिल युद्ध में कुर्बाथांग और अन्य स्थानों से बड़ी तादाद में बगैर विस्फोट वाले गोले मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने अपनी जान का खतरा होने का मुद्दा उठाया, जिसके बाद मिश्रा ने उन्हें आश्वासन दिया।

कुर्बाथांग क्षेत्र में एक विस्फोट में घायल हुए दो लड़कों की स्थिति की जानकारी लेने के लिए करगिल अस्पताल पहुंचे उपराज्यपाल ने संवाददाताओं से कहा, “पूरे इलाके की जांच की जाएगी। बगैर विस्फोट वाले गोले और अन्य खतरनाक आयुध की तलाश के लिए तुरंत एक अभियान शुरू किया जाएगा। इन गोलों को समयबद्ध तरीके से हटा दिया जाएगा।”

पुलिस ने कहा कि लद्दाख के करगिल जिले के कुर्बाथांग में रविवार को एक गोले में विस्फोट होने से 13 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

इस बीच, राज्यपाल ने मृतक के परिजन को चार लाख रुपये और प्रत्येक घायल को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की।

No related posts found.