Fatehpur में ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ का हुआ भव्य शुभारंभ, देखिए पूरा अपडेट

फतेहपुर में संत निरंकारी मिशन के सेवा भाव से संपन्न हुआ ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ अभियान का भव्य शुभारंभ किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 23 February 2025, 7:32 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: संत निरंकारी मिशन द्वारा सेवा भावना और प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत "स्वच्छ जल, स्वच्छ मन" परियोजना के तृतीय चरण का भव्य शुभारंभ 23 फरवरी 2025 को किया गया। यह कार्यक्रम परम श्रद्धेय सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सानिध्य में आयोजित हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, फतेहपुर की यूनिट नंबर 791 के सेवादारों ने भृगु धाम भिटौरा में सफाई अभियान संपन्न किया, जिसमें नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरण सिम्पल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

जल संरक्षण और स्वच्छता को समर्पित पहल

इस अवसर पर सेवा दल शिक्षक सुरेश चंद्र ने बताया कि संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणा से 2023 में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से प्रोजेक्ट अमृत की शुरुआत की थी। इस पहल का उद्देश्य जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करना और जल संरक्षण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाना है। नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं और झरनों जैसे प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण के लिए समर्पित इस अभियान ने पहले दो चरणों में शानदार सफलता प्राप्त की थी। इसी प्रेरणा के साथ तृतीय चरण को और अधिक प्रभावी एवं व्यापक रूप से आगे बढ़ाया गया है, ताकि समाज में जागरूकता, सेवा और समर्पण की सशक्त लहर उत्पन्न की जा सके।

सेवादारों ने दिखाया उत्साह

कार्यक्रम के दौरान यूनिट 791 के अशोक कुमार शुक्ला, राम भवन, नीरज श्रीवास्तव, रमेश चंद्र, रवि कश्यप, कैलाश, अंकित, योगेंद्र नारायण, राज बाबू, शिव भोला, प्रेम, संतोष समेत बड़ी संख्या में भाई-बहनों ने सेवा कार्य में भाग लिया। वहीं, सारा देवी, अंशू, सुशीला, प्रीती, प्रिया, सत्यम सोनी, उर्मिला, पुत्तन सहित कई बहनें भी इस अभियान में शामिल हुईं।

Published : 
  • 23 February 2025, 7:32 PM IST