फतेहपुर: महिला डिग्री कॉलेज में अनोखी प्रदर्शनी, छात्राओं ने दिखाया हुनर
फतेहपुर जनपद के महिला डिग्री कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एक अनोखी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जनपद के महिला डिग्री कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एक अनोखी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित प्रधर्शनी में छात्राओं ने वेस्ट मटेरियल से सुंदर सजावट और खानपान के स्टॉल लगाए। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में स्वावलंबन की भावना को बढ़ावा देना और उनके अंदर छिपे कौशल को निखारना था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कॉलेज की प्रिंसिपल गुलशन सक्सेना ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मकसद है कि छात्राएं अपने हुनर की पहचान करें और अपने आत्मविश्वास को बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि, "इस आयोजन के माध्यम से छात्राएं स्वावलंबी बनेंगी। अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए वे न केवल आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकेंगी बल्कि अपने कौशल को भी समाज के सामने रख सकेंगी।"
वेस्ट मटेरियल से उपयोगी सामान
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर जिले में हर सोमवार डायवर्जन रहेगा लागू, जानें कहां जाएं कहां ना जाएं
प्रोफेसर और मिशन शक्ति की प्रभारी, डॉक्टर शकुंतला ने इस आयोजन के महत्व को समझाते हुए बताया कि छात्राओं ने वेस्ट मटेरियल जैसे पुराने अखबार, कपड़े और प्लास्टिक की बोतलों से उपयोगी सामान तैयार किया।
पढ़ाई के साथ-साथ स्वावलंबन
उन्होंने कहा कि, "कॉलेज प्रशासन का मुख्य उद्देश्य यही है कि छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ स्वावलंबी भी बनें और अपने खर्चों को खुद उठा सकें। इस प्रदर्शनी में छात्राओं के बनाए सामान को खूब सराहा गया और शिक्षकों ने भी उनकी कला को बढ़ावा देते हुए उनके सामान को खरीदा है।"
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: खेतों में शौच के लिए गई महिला के साथ आरोपियों ने की छेड़खानी, मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी
कौशल विकास को बढ़ावा
इस प्रदर्शनी के माध्यम से कॉलेज प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि मिशन शक्ति के तहत कौशल विकास को बढ़ावा दिया जा सके। इस आयोजन ने छात्राओं को अपने अंदर के हुनर को समझने और उसे निखारने का मौका दिया है।
इस अवसर कार्यक्रम समिति के सभी सदस्य, प्रो सरिता गुप्ता, प्रो मीरा पाल, प्रो लक्ष्मीना भारती, प्रो प्रशांत द्विवेदी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।