द्रविड़ की सेना ने मचाया कहर, अंडर-19 विश्वकप में भारत ने दर्ज की शानदार जीत

डीएन ब्यूरो

भारत ने आईसीसी अंडर-19 विश्वकप में जिम्बाब्वे को दस विकेट से हराकर अपना अपराजेय अभियान कायम रखा है। भारत पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुका है। भारत तीन बार यह चैम्पियनशिप अपने नाम कर चुका है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः भारत ने आईसीसी अंडर-19 विश्वकप में जिम्बाब्वे को दस विकेट से हराकर अपना अपराजेय अभियान कायम रखा है। अबकी बार टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे पर एक और धमाकेदार जीत दर्ज करके अपना अपराजेय अभियान में एक और नया कदम जोड़ दिय़ा है। इसके पहले भारत ने आस्ट्रेलिया को 100 रन से और पापुआ को दस विकेट से हराया था। 

यह भी पढ़ें | श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच आज होगा दिलचस्प मुकाबला,सेमिफाइनल में जगह बनाने की होगी होड़

आस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनीया को ग्रुप बी में हराकर भारत पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुका है। इस मैच में एक बार फिर से सबसे बड़ी भूमिका टीम इंडिया के स्पिनर अनुकूल रॉय ने निभाई है। बिहार का क्रिकेटर एक बार फिर से अपनी छाप छोड़ गया। 

यह भी पढ़ें | भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा T-20 आज, क्या भारत रचेगा इतिहास..

यहां भारत के लिये बायें हाथ के स्पिनर अनुकूल राय ने 20 रन देकर चार विकेट लिये, जबकि अभिषेक राय को दो विकेट मिले। इसके पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 48.1 ओवर में 154 रन पर आउट हो गई थी।










संबंधित समाचार