द्रविड़ की सेना ने मचाया कहर, अंडर-19 विश्वकप में भारत ने दर्ज की शानदार जीत

भारत ने आईसीसी अंडर-19 विश्वकप में जिम्बाब्वे को दस विकेट से हराकर अपना अपराजेय अभियान कायम रखा है। भारत पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुका है। भारत तीन बार यह चैम्पियनशिप अपने नाम कर चुका है।

Updated : 19 January 2018, 6:11 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः भारत ने आईसीसी अंडर-19 विश्वकप में जिम्बाब्वे को दस विकेट से हराकर अपना अपराजेय अभियान कायम रखा है। अबकी बार टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे पर एक और धमाकेदार जीत दर्ज करके अपना अपराजेय अभियान में एक और नया कदम जोड़ दिय़ा है। इसके पहले भारत ने आस्ट्रेलिया को 100 रन से और पापुआ को दस विकेट से हराया था। 

आस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनीया को ग्रुप बी में हराकर भारत पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुका है। इस मैच में एक बार फिर से सबसे बड़ी भूमिका टीम इंडिया के स्पिनर अनुकूल रॉय ने निभाई है। बिहार का क्रिकेटर एक बार फिर से अपनी छाप छोड़ गया। 

यहां भारत के लिये बायें हाथ के स्पिनर अनुकूल राय ने 20 रन देकर चार विकेट लिये, जबकि अभिषेक राय को दो विकेट मिले। इसके पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 48.1 ओवर में 154 रन पर आउट हो गई थी।

No related posts found.