

शाहजहांपुर जिले में एक कार के अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग के ओवर ब्रिज से नीचे गिरने से उसमें सवार एक चिकित्सक की बुधवार को मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले में एक कार के अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग के ओवर ब्रिज से नीचे गिरने से उसमें सवार एक चिकित्सक की बुधवार को मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज अवस्थी ने बुधवार को बताया कि आज सुबह आगरा के रहने वाले चिकित्सक विद्यांशु (25) अपनी निजी कार से रुद्रपुर स्थित एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे और जब वह थाना तिलहर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के ओवर ब्रिज पर पहुंचे तभी कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर ही चिकित्सक की मृत्यु हो गई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No related posts found.