इंदौर में बेकाबू एम्बुलेंस चालक ने छह राहगीरों को मारी टक्कर ,जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

इंदौर में कथित तौर पर नशे में धुत एम्बुलेंस चालक ने बृहस्पतिवार सुबह अंधाधुंध तरीके से गाड़ी दौड़ाते हुए एक महिला समेत छह राहगीरों को टक्कर मार दी। इस घटना में सभी छह लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बेकाबू एम्बुलेंस चालक ने छह राहगीरों को मारी टक्कर
बेकाबू एम्बुलेंस चालक ने छह राहगीरों को मारी टक्कर


इंदौर:  इंदौर में कथित तौर पर नशे में धुत एम्बुलेंस चालक ने बृहस्पतिवार सुबह अंधाधुंध तरीके से गाड़ी दौड़ाते हुए एक महिला समेत छह राहगीरों को टक्कर मार दी। इस घटना में सभी छह लोग घायल हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सेंट्रल कोतवाली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए वाहन चालक की पहचान वसीम शेख (30) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया,‘‘लोगों ने नशे में धुत एम्बुलेंस चालक को पकड़ लिया और उससे मारपीट की,बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वह इस कदर नशे में था कि अपना नाम तक नहीं बता पा रहा था।’’

उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति ने सेंट्रल कोतवाली इलाके के साथ ही तुकोगंज क्षेत्र में भी राहगीरों को टक्कर मारी जिनमें एक महिला शामिल है।

अधिकारी ने बताया कि टक्कर लगने से घायल छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और हिरासत में लिए गए वाहन चालक को चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।










संबंधित समाचार