Maharashtra: उद्धव ठाकरे वंचित विकास आघाडी और एमवीए के सभी सहयोगियों के बीच गठबंधन चाहते हैं

डीएन ब्यूरो

वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के संस्थापक प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला शिवसेना का धड़ा वीबीए और महा विकास आघाडी (एमवीए) के सभी घटकों के बीच गठबंधन के लिए उत्सुक है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

वंचित बहुजन आघाडी  के संस्थापक प्रकाश आंबेडकर
वंचित बहुजन आघाडी के संस्थापक प्रकाश आंबेडकर


औरंगाबाद: वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के संस्थापक प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला शिवसेना का धड़ा वीबीए और महा विकास आघाडी (एमवीए) के सभी घटकों के बीच गठबंधन के लिए उत्सुक है।

आंबेडकर ने मध्य महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पत्रकारों से कहा कि गठबंधन पर बातचीत चल रही है।

एमवीए में उद्धव नीत शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल है।

महाराष्ट्र में शहरी और स्थानीय निकाय चुनाव से पहले डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर के प्रपौत्र एवं दलित नेता प्रकाश आंबेडकर ने कहा, ‘‘गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है।’’

पूर्व सांसद ने कहा कि एमवीए सहयोगियों के बीच विभिन्न मुद्दों पर मतभेद हैं और वे अगले 10 दिनों में खुलकर सामने आएंगे।










संबंधित समाचार