

समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक जवाहर यादव उर्फ जवाहर पंडित की हत्या के आरोप में आजीवन सजा काट रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया को उनके अच्छे चाल चलन को देखते हुए गुरूवार की सुबह नैनी सेंट्रल जेल से रिहा किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज: समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक जवाहर यादव उर्फ जवाहर पंडित की हत्या के आरोप में आजीवन सजा काट रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया को उनके अच्छे चाल चलन को देखते हुए गुरूवार की सुबह नैनी सेंट्रल जेल से रिहा किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादादात के अनुसार नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल ने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय से बुधवार की देर शाम मुचलका संबंधी दस्तावेज जेल प्रशासन को मिला। उसके बाद उदयभान को आज सुबह करीब साढ़े सात जेल से रिहा किया गया।
No related posts found.