

राजस्थान के उदयपुर में रविवार को एक महिला ने अपने नाबालिग बेटे की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: राजस्थान के उदयपुर में रविवार को एक महिला ने अपने नाबालिग बेटे की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि घटना अंबा माता थानाक्षेत्र में सुबह हुई जहां मनीषा (37) ने अपने बेटे पुरंजय (14) की सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी। महिला ने कुछ देर बाद पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर बताया कि उसने अपने बेटे की हत्या कर दी है।
पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में लिया। घटना के समय उनका व्यवसायी पति, सुबह की सैर के लिए गए थे।
पुलिस के मुताबिक महिला के परिवार ने बताया कि मनीषा कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थी और उसका इलाज चल रहा था। पुलिस का कहना है कि महिला इस बात का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी कि उसने अपने बेटे की हत्या क्यों की।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No related posts found.