भीलवाड़ा में चार बदमाशो ने दो युवकों पर हथौडे एवं डंडों से किया हमला, जानिये क्या हुआ आगे

राजस्थान में भीलवाडा के सुभाष नगर थाना इलाके में कार में आये चार बदमाशों ने दो युवको पर हथौडे एवं डंडों से हमलाकर घायल कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 December 2022, 11:41 AM IST
google-preferred

भीलवाड़ा: राजस्थान में भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाना इलाके में कार में आये चार बदमाशों ने दो युवकों पर हथौडे एवं डंडों से हमलाकर घायल कर दिया।

डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी ने बताया कि कुवाड़ा खान क्षेत्र में मंगलवार की रात नदीम मोहम्मद फकीर 27 एवं मोहम्मद वारी अंसारी नामक दो युवक लघुशंका के लिए गुजरते हुये कब्रिस्तान के पास रुके। जहां एक स्विफ्ट कार में आये खड़ी थी।

उसमें चार लोग सवार थे। इन लोगों ने नदीम एवं मोहम्मद वारी पर सरिये, डंडों एवं हथौड़े से मारपीट की, जिससे दोनों लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गये। (वार्ता)

Published : 
  • 7 December 2022, 11:41 AM IST

Related News

No related posts found.