

राजस्थान के चुरू जिले के रतनगढ़ में दो युवकों को लगभग 4 किलो हाथी दांत से बनी वस्तुओं के साथ गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीगंगानगर: राजस्थान के चुरू जिले के रतनगढ़ में दो युवकों को लगभग 4 किलो हाथी दांत से बनी वस्तुओं के साथ गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय वन्य जीव प्रतिबंध एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो और रतनगढ़ थाना पुलिस की कल देर रात को संयुक्त कार्रवाई में दो युवकों को मोटरसाइकिल पर एक बैग लेकर जाते हुए गिरफ्तार किया गया।
बैग की तलाशी लेने पर हाथी दांत से बनी वस्तुएं बरामद हुईं। लगभग 4 किलो हाथी दांत की इन वस्तुओं की भारतीय बाजार में कीमत लगभग 15 लाख और विदेशी बाजार में लगभग 40 लाख रुपए कीमत आंकी गई है। (वार्ता)
No related posts found.