Site icon Hindi Dynamite News

ऊंचाहार एनटीपीसी की दो इकाइयों में तकनीकी खराबी, जानिये पूरा मामला

ऊंचाहार एनटीपीसी में तकनीकी खराबी के कारण देर रात 2 यूनिट को अचानक बंद कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ऊंचाहार एनटीपीसी की दो इकाइयों में तकनीकी खराबी, जानिये पूरा मामला

रायबरेली : रायबरेली जिले के ऊंचाहार स्थित राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) की दो इकाइयों को शनिवार रात तकनीकी खराबी के कारण अचानक बंद करना पड़ा। इन इकाइयों के बंद होने से परियोजना का कुल उत्पादन 1550 मेगावाट से घटकर 1110 मेगावाट रह गया है। परियोजना के अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा खराबी का पता लगाया जा रहा है और उत्पादन को जल्द सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शनिवार रात करीब 12 बजे सबसे पहले 210 मेगावाट क्षमता वाली इकाई संख्या 2 बंद हुई। इकाई में तकनीकी खराबी के कारण इसे तत्काल प्रभाव से ट्रिप कर दिया गया। अधिकारी और तकनीकी टीम अभी इस खराबी को नियंत्रित करने का प्रयास कर ही रहे थे कि कुछ ही घंटों में 210 मेगावाट क्षमता वाली दूसरी इकाई संख्या 5 भी ट्रिप हो गई।

लगातार दो इकाइयों के बंद होने से परियोजना में हड़कंप की स्थिति बन गई। अधिकारियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और तकनीकी विशेषज्ञों को मौके पर बुलाकर दोनों इकाइयों की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ट्रांसमिशन लाइन में अर्थिंग की समस्या के कारण दोनों इकाइयों को बंद करना पड़ा। एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ शर्मा ने बताया कि यूनिट नंबर 2 और यूनिट नंबर 5 में खराबी ट्रांसमिशन लाइन में अर्थिंग से संबंधित थी, जिसे तेजी से ठीक किया जा रहा है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि रविवार दोपहर तक दोनों इकाइयों को फिर से चालू कर दिया जाएगा और उत्पादन फिर से सामान्य हो जाएगा। ऊंचाहार एनटीपीसी परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट है। दो इकाइयों के बंद होने से 440 मेगावाट का उत्पादन प्रभावित हुआ है। परियोजना के लिए यह स्थिति अस्थायी बताई जा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही पूरी क्षमता के साथ बिजली उत्पादन फिर से शुरू हो जाएगा।

Exit mobile version