दमन के एक होटल में करंट लगने से गुजरात से आए दो पर्यटकों पिता-पुत्र की मौत

दमन, दीव, दादरा और नगर हवेली के एक होटल के कमरे में गुजरात से आए दो पर्यटकों की कथित तौर पर बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 October 2023, 6:46 PM IST
google-preferred

दमन: दमन, दीव, दादरा और नगर हवेली के एक होटल के कमरे में गुजरात से आए दो पर्यटकों की कथित तौर पर बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर थाना प्रभारी विशाल पटेल ने बताया कि नडियाद के रहने वाले श्रीकांत वाघेला (35) और उनके छह साल के बेटे शीनोन की शनिवार को यहां एक स्थानीय होटल के बाथरूम में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जांच के तहत होटल को सील कर दिया गया है।

उन्होंने बताया, ‘‘ कमरा संख्या 301 में शनिवार अपराह्न चार से साढ़े चार बजे के बीच व्यक्ति, उसकी पत्नी और उनके बेटे को करंट लगने की घटना हुई।’’ पुलिस के मुताबिक, चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में ठहरे लोगों ने तुरंत बिजली आपूर्ति को काट दी लेकिन तब तक व्यक्ति और बच्चे की मौत हो चुकी थी।

पुलिस के बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 285 (लापरवाही) और 304 (ए) (लापवाही से मृत्यु) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गई है।

इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जिलाधिकारी सौरभा मिश्रा ने दमन स्थित होटलों व अतिथि-गृहों को सात दिनों के भीतर बिजली सुरक्षा ऑडिट कराने का निर्देश दिया है।

No related posts found.