भाजपा पदाधिकारी सना खान के शव की तलाश के लिए मध्य प्रदेश गए नागपुर पुलिस के दो दल,जानिये पूरा मामला

नागपुर पुलिस के दो दल इस महीने की शुरुआत में लापता हुईं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पदाधिकारी सना खान के शव की तलाश के लिए मध्य प्रदेश गए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 August 2023, 6:51 PM IST
google-preferred

नागपुर: नागपुर पुलिस के दो दल इस महीने की शुरुआत में लापता हुईं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पदाधिकारी सना खान के शव की तलाश के लिए मध्य प्रदेश गए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार खान से अलग हुए उनके पति और उसके सहयोगियों पर उनकी हत्या का संदेह है।

पुलिस के मुताबिक नागपुर में भाजपा की अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की सदस्य खान (34) अपने से अलग रह रहे पति अमित साहू उर्फ पप्पू से दो अगस्त को फोन पर झगड़ा होने के बाद मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित उसके घर गई थीं।

इसके बाद वह लापता हो गईं और पांच अगस्त को शुरू हुई जांच में साहू और उसके सहयोगियों पर कथित तौर पर सना की हत्या करने और शव को ठिकाने लगाने का आरोप सामने आया।

अधिकारी ने कहा, 'एक-एक पुलिस उपनिरीक्षक के साथ नागपुर पुलिस की दो टीम हिरन और नर्मदा नदियों के आसपास के लगभग 150 किलोमीटर के इलाके में तलाशी लेंगी, क्योंकि आरोपियों ने कहा है कि उन्होंने लाश को एक जलाशय में फेंक दिया था।'

उन्होंने कहा, 'वह बैग जिसमें शव रखा गया था, मिल गया है। अब तक की तलाश में मध्य प्रदेश राज्य आपदा मोचन बल की मदद ली गई है। शुक्रवार को तलाश बंद कर दी गई थी और सोमवार को यह फिर शुरू की गई। जबलपुर से 300 किलोमीटर दूर कुएं में एक महिला का शव मिला था, लेकिन सना खान के रिश्तेदारों ने कहा था कि यह उनका नहीं है।”

नागपुर पुलिस के अधिकारी ने कहा कि अब तक मामले के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Published : 
  • 28 August 2023, 6:51 PM IST

Related News

No related posts found.