यूपी के बलिया से गिरफ्तार हुए दो संदिग्ध रोहिंग्या शरणार्थी, पढ़ें पूरी खबर

आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की वाराणसी इकाई ने पुलिस के सहयोग से देश में कथित रूप से अवैध रूप से रह रहे दो रोहिंग्या शरणार्थियों को बलिया से गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 March 2023, 5:31 PM IST
google-preferred

बलिया: आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की वाराणसी इकाई ने पुलिस के सहयोग से देश में कथित रूप से अवैध रूप से रह रहे दो रोहिंग्या शरणार्थियों को बलिया से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एटीएस की वाराणसी इकाई और बलिया जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अरमान उर्फ अबू तल्हा और अब्दुल अमीन को गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अरमान ने पुलिस को बताया कि वह एक रोहिंग्या शरणार्थी है और वह भारत में 2008 में आया था।

उसने बताया कि वह मणिपुर के मोरेह में बलिया निवासी सगीर अहमद की दुकान पर काम करता था। इसके बाद वह बलिया आ गया और उमर गंज इलाके में किराए के मकान में रहने लगा।

2014 के लोकसभा चुनाव से पहले एक पूर्व ग्राम प्रधान के भाई ने उन्हें एक मतदाता पहचान पत्र दिया, जिसके आधार पर उन्होंने बाद में पैन, आधार कार्ड और पासपोर्ट प्राप्त किया।

बलिया नगर थाना प्रभारी राजीव सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि अरमान 15 साल से बलिया में रह रहा था और मंगलवार को अब्दुल अमीन यहां आया था।

उन्होंने बताया कि इस संबंध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है।

No related posts found.