दिल्ली में पुलिस से मुठभेड़ के बाद काला जठेड़ी गिरोह के दो शूटर पकड़े गए

डीएन ब्यूरो

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के धूलसिरस इलाके में रविवार को संक्षिप्त गोलीबारी के बाद काला जठेड़ी गिरोह के दो संदिग्ध शार्पशूटर को गिरफ्तार कर लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

शार्पशूटर गिरफ्तार (फाइल)
शार्पशूटर गिरफ्तार (फाइल)


नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के धूलसिरस इलाके में रविवार को संक्षिप्त गोलीबारी के बाद काला जठेड़ी गिरोह के दो संदिग्ध शार्पशूटर को गिरफ्तार कर लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान हरियाणा के सोनीपत के निवासी विक्की (26) व 24 वर्षीय नरेन्द्र के रूप में हुई है और उनके पास से दो अत्याधुनिक पिस्तौल तथा पांच कारतूस बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने चावला ड्रेन रोड से धूलसिरस चौक की ओर आ रही एक मोटरसाइकिल को रोका। उन्होंने कहा कि जब दोनों बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया गया, तो उन्होंने भागने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि इस दौरान वे मोटरसाइकिल से गिर गए और पुलिस पर गोली चलाने लगे।

यादव ने कहा कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों को पकड़ लिया।

 










संबंधित समाचार