फरेंदा में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने दो विद्यालयों को कराया बंद, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

फरेंदा क्षेत्र में चल रहे दो बगैर मान्यता के विद्यालय को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बंद कराया है पढ़े पुरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर

विद्यालय को कराया गया बंद
विद्यालय को कराया गया बंद


फरेंदा(महराजगंज): फरेंदा क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों के खिलाफ अभियान चलाकर कारवाई शुरू कर दी गई हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को फरेंन्दा खंड शिक्षा अधिकारी अग्नित कुमार ने जांच में मिले बगैर मान्यता के दो विद्यालयों को बंद दिया गया है।

खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ग्राम सभा हरमन्दिर खुर्द बढ़या में आर एन एकेडमी की एक से पांच तक की कोई मान्यता नहीं हैं, इसलिए एक से पांच तक बंद कराया गया।

दूसरा हरमन्दिर खुर्द ही में चल रहे बिना मान्यता के स्कूल एचसी पब्लिक स्कूल को नौ से बारह तक की मान्यता न होने से विद्यालय को बंद कराया गया है आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।










संबंधित समाचार