सरकारी भर्तियों में फर्जी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा दिलवाने के मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

राजस्थान पुलिस की अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी क्राइम ब्रांच) के एक दल ने जयपुर शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र से सरकारी भर्तियों में फर्जी अभ्यर्थी बैठा कर परीक्षा दिलवाने के मामले में करीब आठ महीने से फरार चल रहे दो सगे भाइयों को हिरासत में लेकर कोटा शहर के दादाबाड़ी पुलिस को सौंपा है।

दो सगे भाई गिरफ्तार
दो सगे भाई गिरफ्तार


जयपुर: राजस्थान पुलिस की अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी क्राइम ब्रांच) के एक दल ने जयपुर शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र से सरकारी भर्तियों में फर्जी अभ्यर्थी बैठा कर परीक्षा दिलवाने के मामले में करीब आठ महीने से फरार चल रहे दो सगे भाइयों को हिरासत में लेकर कोटा शहर के दादाबाड़ी पुलिस को सौंपा है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन में बताया कि परंपरागत और तकनीकी पुलिसिंग के आधार पर सीआईडी टीम ने आरोपी अरुण कुमार मीना (27) और साहिल कुमार मीना (24) को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5000-5000 रुपये का इनाम घोषित था ।

पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ राहुल ने बताया कि आरोपी भाइयों साहिल और अरुण मीणा के विरुद्ध कोटा सिटी जिले के थाना दादाबाड़ी में साल 2022 में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित ग्राम विकास अधिकारी मुख्य सीधी भर्ती परीक्षा 2021 में डमी अभ्यर्थी बैठा कर परीक्षा दिलवाने के संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ था।










संबंधित समाचार