पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण दल पर हुए हमले में दो पुलिसवालों की मौत

,पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को अज्ञात हमलावरों के हमले में पोलियो टीकाकरण टीम की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

Updated : 1 August 2023, 9:53 PM IST
google-preferred

कराची: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को अज्ञात हमलावरों के हमले में पोलियो टीकाकरण टीम की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

क्वेटा के नवा किल्ली इलाके में पांच साल से कम उम्र के लगभग 26 लाख शिशुओं को टीका लगाने के लिए एक सप्ताह तक चलने वाले अभियान के पहले ही दिन यह घटना हुयी ।

अज्ञात हमलावरों की अंधाधुंध गोलीबारी में पोलियो टीकाकरण दल के सदस्य सुरक्षित बच गए, लेकिन इन्हें सुरक्षा प्रदान करने वाले दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी आसिफ मारवात ने कहा, ''जब पोलियो टीकाकरण दल पड़ोस में एक घर का दरवाजा खटखटा रहा था तो मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात हथियारबंद लोगों ने उनपर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। दल पूरी तरह से सुरक्षित है।''

उन्होंने बताया कि नवा किल्ली और इसके आसपास के इलाकों में पोलियो अभियान को स्थगित कर दिया है।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदूस बिजेंजो और विदेश मंत्री बिलावल जरदारी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी और चरमपंथी बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे अभियान को नहीं रोक पाएंगे।

 

Published : 
  • 1 August 2023, 9:53 PM IST

Related News

No related posts found.