Accident in Firozabad: ट्रक चालक ने करीब 8 किलोमीटर तक बाइक को घसीटा, सोचिये कितनी दर्दनाक मौत हुई इन दो युवकों की
यूपी के फिरोजाबाद में सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

फिरोजाबाद: जिले के थाना रामगढ़ क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने हाईवे पर दो बाइक सवारों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। ट्रक चालक करीब 8 किलोमीटर तक बाइक को घसीटा हुआ ले गया। पुलिस ने लोगों की मदद से ट्रक औए उसके चालक को पकड़ लिया गया। हादसे में मृत एक युवक की पहचान अभिजीत पुत्र ज्ञानेन्द्र निवासी लखनऊ के रूप में हुई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला थाना रामगढ़ क्षेत्र के हाईवे से जुड़ा हुआ है। यहां एक ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो घई। घटना के बाद लोगों ने हादसे की सूचना हाईवे पर तैनात पुलिस कर्मियों को दी। इसके बाद पुलिस ने ट्रक को नवाब कॉलेज के पास पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें |
फिरोजाबाद पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, कहा- बीजेपी संविधान को खत्म करने में लगी है
ट्रक को रोकने के लिए भीड़ ने ट्रक पर पथराव कर दिया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को भी घायल अवस्था में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
सूचना मिलने के बाद सीओ सिटी हिमांशु गौरव मौके पर पहुंचे और मृतकों को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं इस घटना की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: CM Yogi और PM Modi के बीच मुलाकात के बाद सुगबुगाहट तेज, किसका कटेगा पत्ता और किसकी बचेगी लाज?