Uttar Pradesh: गोंडा में विवाह समारोह में जा रहे दो लोगों की सड़क हादसे में मौत

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना इलाक़े में एक सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 May 2023, 11:45 AM IST
google-preferred

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना इलाक़े में एक सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। 

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिथुनिया के रहने वाले लल्लू चौहान (22) अपने ससुर करिया चौहान (45) के साथ रविवार देर रात मोटरसाइकिल से जिले के ही परसपुर थाना क्षेत्र के बारी गांव में एक विवाह समारोह में जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि उमरी-गोंडा मार्ग पर डिक्सिर पेट्रोल पंप के पास वे एक वाहन की चपेट में आ गए जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही एंबुलेंस व स्थानीय पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 

No related posts found.