

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मंगलवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित दो पुराने मकान अचानक ढह गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मंगलवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित दो पुराने मकान अचानक ढह गए, जिससे एक महिला की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। बचाव और राहत कार्य जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना चौक इलाके के खोया गली में हुई, जहां काशी विश्वनाथ मंदिर के पास बने दो पुराने मकान अचानक ढह गए और उनके मलबे में नौ लोग दब गए।