यूपी के जालौन में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, पांच लुटेरे गिरफ्तार, जानिये पूरी कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई कोतवाली थाना क्षेत्र में एसओजी और पुलिस सर्विलांस टीम ने सोमवार को एक मुठभेड़ के बाद पांच अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जालौन में पुलिस मुठभेड़ में पांच लुटेरे गिरफ्तार
जालौन में पुलिस मुठभेड़ में पांच लुटेरे गिरफ्तार


जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई कोतवाली थाना क्षेत्र में एसओजी और पुलिस सर्विलांस टीम ने सोमवार को एक मुठभेड़ के बाद पांच अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (एसपी) ईराज राजा ने सोमवार को बताया कि आज भोर में मुखबिर ने सूचना दी कि कानपुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कनमेर ओवरब्रिज के पास कुछ बदमाश डकैती करने की योजना बना रहे हैं।

राजा ने बताया कि इस सूचना का संज्ञान लेकर तत्काल एसओजी और निगरानी टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी, तो पुलिस से घिरे बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जिससे औरैया जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र के दलेलनगर निवासी तथा अंतर्जनपदीय डकैत सलाम गुर्जर और अनवार गोली लगने से घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके साथ ही दलेलनगर निवासी शहजाद और इकराम तथा कानपुर देहात निवासी शहजाद को भी दबोच लिया।

अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है और उनके कब्जे से पुलिस ने उरई थाने में दर्ज एक मामले में आभूषणों के साथ अवैध शस्त्र बरामद किया है।










संबंधित समाचार