Jammu Kashmir: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

डीएन ब्यूरो

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में हुई एक मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया। खबर लिखे जाने के वक्त तक मुठभेड़ जारी थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

क्षेत्र में मुठभेड़ जारी
क्षेत्र में मुठभेड़ जारी


श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में भारतीय सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ कुलगाम जिले के चिम्मर इलाके में हुई, जहां सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को चिम्मर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली, जहां 2 से 3 आतंकियों के फंस होने की जानकारी सामने आई।

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: पुलवामा में मुठभेड़, भारतीय सुरक्षाबलों ने मार गिराये लश्कर के तीन आतंकवादी

सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने इस एनकाउंटर में अभी तक सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। ऑपरेशन अभी भी चल रहा है। पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की गई है। वहां छिपे आतंकियों की तलाश जारी है। मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है।
 

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर में सेना ने इस साल 1,082 आतंकी मार गिराये, टॉप 44 आतंकवादी भी ढ़ेर, 100 सफल ऑपरेशंस को दिया अंजाम










संबंधित समाचार