महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आठ लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आत्मसमर्पण (फाइल)
आत्मसमर्पण (फाइल)


गढ़चिरौलील: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आठ लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर के रहने वाले अदामा जोगा मडावी (26) और तुगे कारू वड्डे (35) ने नक्सलियों के ‘शहीद सप्ताह’ से ठीक पहले पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: फडणवीस ने तीन नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने के लिए गढ़चिरौली पुलिस की प्रशंसा की

अधिकारी ने कहा, 'मडावी को जुलाई 2014 में पामेड एलजीएस के सदस्य के रूप में शामिल किया गया था और उसने 2021 तक काम किया था। उसे जनवरी 2021 में जोन एक्शन टीम में स्थानांतरित कर दिया गया था और जून 2023 में दलम छोड़कर घर लौट गया था। वह आठ मुठभेड़, पांच हत्याओं और आगजनी के मामलों में शामिल था।'

अधिकारी ने बताया, 'वड्डे को 2012 में जटपुर दलम में जन मिलिशिया के सदस्य के रूप में शामिल किया गया था और उसने 2023 तक काम किया जिसके बाद वह दलम छोड़कर घर लौट आया। वह छह हत्याओं और एक आगजनी के मामले में शामिल था।”

यह भी पढ़ें | महाराष्‍ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों ने जवानों पर किया हमला, आईईडी ब्‍लास्‍ट में 15 शहीद

अधिकारी ने कहा कि अदामा पर छह लाख रुपये जबकि वड्डे पर दो लाख रुपये का इनाम था।

 










संबंधित समाचार