पुलिस बल के साथ मुठभेड़ में IOS कमांडर समेत दो माओवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी, जानें पूरा मामला

छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे तेलंगाना के भद्राद्री-कोठागुडेम जिले के वन क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ में दो माओवादियों को मार गिराया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 May 2023, 7:05 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे तेलंगाना के भद्राद्री-कोठागुडेम जिले के वन क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ में दो माओवादियों को मार गिराया। 

पुलिस के अनुसार, ऐसी पुख्ता सूचना मिली थी कि पुलिस पर हमला करने के इरादे से प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की एक टीम पुट्टपडु वन की ओर जा रही है, जिसके आधार पर विशेष पुलिस दल ने इलाके की घेराबंदी की, तभी माओवादियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मियों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद पुलिस ने इलाके में तलाश अभियान चलाया और इस दौरान घटनास्थल से दो माओवादियों के शव बरामद हुए।

पुलिस ने बताया कि मारे गए माओवादियों में से एक की पहचान चेरला एलओएस (लोकल ऑर्गेनाइजेशन स्क्वायड) के कमांडर राजेश के तौर पर हुई है, जबकि अन्य की शिनाख्त की जा रही है।

पुलिस ने घटनास्थल से एक एसएलआर (सेल्फ-लोडिंग राइफल) और अन्य सामग्री जब्त की है। पुलिस ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान अब भी जारी है।

Published : 
  • 7 May 2023, 7:05 PM IST

Related News

No related posts found.