बड़ी खबर: जानवरों में भी फैला कोविड-19 संक्रमण, इटावा सफारी पार्क में 2 शेरनी कोरोना पॉजीटिव
कोविड-19 का संक्रमण अब और बेहद चिंताजनक होने लगा है। इंसानों के बाद जानवर भी कोरोना संक्रमित होने लगे हैं। इटावा लायन सफारी में 2 शेरनी कोरोना पॉजीटिव मिली हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: देश में कोरोना महामारी के गहराते संकट के बीच एक और चिंताजनक खबर है। इंसानों के बाद अब जानवर भी कोरोना संक्रमित होने लगे हैं, जिसने शासन-प्रशासन, सरकार समेत आम आदमी की चिंता को बढ़ा दिया है। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में स्थित प्रमुख लायन सफारी पार्क में दो शेरनियां कोरोना पॉजीटिव पायी गई हैं, जिसके बाद दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है। अन्य पशुओं की जांच भी का जा रही है।
जानकारी के मुताबिक इटावा के लायन सफारी में दो शेरनियों समेत कुल 8 शेरों के बीमार होने के बाद होने के बाद उनके सैंपल की जांच की गई। सभी 8 शेरों के सैंपल को जांच के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली भेजा गया। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद दो शेरनियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें |
Corona Scares: लॉकडाउन के भय से मजदूरों का फिर पलायन, मुंबई से यूपी आने वाली ट्रेनें खचाखच
Two lionesses have tested positive for COVID-19 at Etawah Safari Park. Both of them have been kept in isolation: Director, Etawah Safari Park
— ANI UP (@ANINewsUP) May 8, 2021
लायन सफारी में दो शेरनियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद सफारी में हड़कंप मच गया है। दोनों शेरनियों को आइसोलेट कर दिया गया है। अन्य शेरों की भी जांच की जा रही है और संक्रमण रोकने के लिये प्रशासन द्वारा जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 in UP: यूपी में कोरोना संक्रमण के नित नये रिकॉर्ड से स्थिति चिंताजनक, जानिये क्या है ताजा स्थिति
इटावा के लायन सफारी के संयुक्त निदेशक डॉ. के.पी.सिंह का कहना है कि इटावा लायन सफारी से शेर-शेरनियों के सैंपल आए थे। इनमें से दो सैंपल पाजिटिव आया है। बाकी निगेटिव हैं।