अनंतनाग मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को cके साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादी मारे गये।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादी मारे गये।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में आतंकी ढेर
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल के जवानों ने शुक्रवार की देर रात अनंतनाग जिले के संगम में संयुक्त रूप से घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षा बलों के जवानों की वहां छुपे हुए आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गयी।
यह भी पढ़ें |
पुलवामा में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर
Sangam #Encounter Update: 02 LeT #terrorists have been #killed in this operation by Police, CRPF & Army. #Arms & ammunition recovered. Details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/5AFEMXJJAn
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) February 21, 2020
सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आज तड़के लश्कर के दो आतंकवादी मारे गये। सूत्रों के अनुसार घटना स्थल से मारे गये आतंकवादियों के शव और हथियार तथा गोलाबारूद बरामद किए गए हैं। मारे गये आतंकवादियों में से एक की पहचान लश्कर के शीर्ष कमांडर फुरकान के तौर पर हुई है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़, लश्कर के 3 आतंकवादी ढेर, 1 जवान जख्मी
यह भी पढ़ें |
Jammu and Kashmir: अनंतनाग में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को किया ढ़ेर
सूत्रों ने बताया कि किसी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए आस-पास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। (वार्ता)