Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में सड़क हादसों का सिलसिला जारी, दो लोगों की मौत, कई घायल

रायबरेली जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूजॉ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली में सड़क हादसों का सिलसिला जारी, दो लोगों की मौत, कई घायल

रायबरेली: यूपी के रायबरेली जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। 

दो ट्रकों की भीषण टक्कर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पहले मामले में लालगंज थाना क्षेत्र शोभापुर गांव के पास दो ट्रकों की गुरूवार देर रात आपस में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर लगने से एक खलासी सत्यनाम रावत पुत्र स्वामीदीन निवासी बिबियापुर हैदरगढ़, जिला बाराबंकी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों के नाम

घायलों में ट्रक ड्राइवर सूरज पुत्र रूप लाल यादव, राम तीरथ, सच्चिदानंद व एक अज्ञात घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर कर दिया गया।

शादी से आते वक्त हुआ हादसा

दूसरी घटना सलोन कोतवाली क्षेत्र के धरई पनाह नगर के पास की है। यहां एक सड़क हादसा हो गया, जिसमे दो बाइक आपस में टकरा गई। गुरुवार देर शाम जाहिद अली पुत्र रसूल बख्श उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी पुरवा मजरे मटका सलोन पत्नी व एक अन्य महिला के साथ शादी में गया था। वापस आते समय उसकी बाईक की सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई।  

इस हादसे में जाहिद अली,  पत्नी मेहरून निशा उम्र लगभग 30 वर्ष व अन्य महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं दूसरे बाइक वाला बाइक वाला जो एररौ का रहने वाला है, वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

तीन लोगों की हालत नाजुक

चारों को एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन ले जाया गया। जहां जाहिद अली की डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन लोगों को हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

Exit mobile version