

हरियाणा के जींद जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सडक़ हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
जींद: हरियाणा के जींद जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सडक़ हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि संबंधित थाना पुलिस ने फरार वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि मरने वाले एक व्यक्ति की पहचान आशीष के तौर पर की गयी है जबकि दूसरे मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पायी है। उन्होंने बताया एक घटना जींद में जबकि दूसरी घटना सफीदों में हुयी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है ।
No related posts found.