Jammu & Kashmir: रियासी में मिनीबस के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, 12 घायल

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में सोमवार को बारातियों को ले जा रही एक मिनी बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 December 2023, 2:02 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में सोमवार को बारातियों को ले जा रही एक मिनी बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चसाणा के थाना प्रभारी सुमन सिंह ने बताया कि बस बलमतकोट से बदर गांव जा रही थी और सुबह करीब छह बजे धामिनी के पास यह दुर्घटना हुई।

तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और मोहम्मद अशरफ (25) नामक एक व्यक्ति मृत पाया गया। तीन साल से 19 साल की उम्र की नौ लड़कियों सहित 13 अन्य को अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारी ने कहा कि गंभीर रूप से घायल लोगों में से 17 वर्षीय ताहिर अहमद ने विशेष उपचार के लिए राजौरी ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

No related posts found.