सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में दो जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने मरीजों को पीटा, वीडियो वायरल, जानिये मामले पर हुआ एक्शन

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के दो जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर द्वारा मरीजों को पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 July 2023, 1:58 PM IST
google-preferred

इटावा: उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के दो जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर द्वारा मरीजों को पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रभात कुमार ने कहा, ‘‘विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में मरीजों को पीटने का दोषी पाए जाने के बाद ऑर्थोपेडिक्स विभाग के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर तुहिनागशु दास और अमन श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया।’’

जिस वीडियो में आरोपी चिकित्सक वार्ड में मरीजों को कथित रूप से पीटते नजर आ रहे हैं, उसे 10 और 11 जुलाई को एक अन्य मरीज ने रिकॉर्ड किया गया था। यह वीडियो 15 जुलाई को वायरल हो गया।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विश्वविद्यालय प्रशासन को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।

Published : 
  • 20 July 2023, 1:58 PM IST

Related News

No related posts found.