Encounter: मुठभेड़ में 28 लाख की इनामी दो कुख्यात महिला नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद, पढ़ें पूरा अपडेट

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 28 लाख रुपये की इनामी दो महिला नक्सली मारी गईं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 April 2023, 1:54 PM IST
google-preferred

बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 28 लाख रुपये की इनामी दो महिला नक्सली मारी गईं। 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) समीर सौरभ ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि गढ़ी पुलिस थाना क्षेत्र के कदला वन क्षेत्र में तड़के पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना हुआ।

हथियार, नक्सली साहित्य और अन्य चीजें बरामद

उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सलियों की पहचान एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) और माओवादियों की एक शाखा भोरमदेव कमेटी की कमांडर सुनीता और विस्तार दलम में सक्रिय एसीएम सरिता खटिया मोचा के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों पर 14-14 लाख रुपये का इनाम था। उन्होंने कहा कि उनके पास से बंदूक, कारतूस, कुछ अन्य गोला-बारूद और नक्सल साहित्य बरामद किया गया है।

उन्होंने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

Published : 
  • 22 April 2023, 1:54 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement