नोएडा में दो कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार

नोएडा की थाना सूरजपुर पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक सूचना के आधार पर दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से लूटी हुई रकम तथा घटना में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल बरामद की है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 January 2020, 5:47 PM IST
google-preferred

नोएडा: नोएडा की थाना सूरजपुर पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक सूचना के आधार पर दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से लूटी हुई रकम तथा घटना में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया शुक्रवार सुबह एक सूचना के आधार पर थाना सूरजपुर पुलिस ने अजय पुत्र ब्रह्मपाल निवासी साकीपुर तथा लोकेश उर्फ़ पेरी पुत्र गिरिराज निवासी तिलपता को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें: आर्मी जवान की मौत गांव में पसरा मातम 

उन्होंने बताया इनके पास से पुलिस ने तीन दिन पहले एक सप्लायर से लूटी हुई 17 हजार रुपये की रकम में से 5,200 नकद तथा लूट में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल बरामद की। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने थाना सूरजपुर क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई 50 हजार रुपये की लूट सहित लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकारी।(भाषा)