Illegal Call Centers: धोखाधड़ी में 26 कर्मचारी गिरफ्तार, 40 हिरासत में, जानिये दिल्ली में कैसे चल रहा था अवैध कॉल सेंटर

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को यहां द्वारका और नारायणा इलाकों में दो अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करने का दावा किया, जो विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता और अन्य सेवाएं प्रदान करने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़
अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़


नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को यहां द्वारका और नारायणा इलाकों में दो अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करने का दावा किया, जो विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता और अन्य सेवाएं प्रदान करने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें | बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस की ‘इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस’ (आईएफएसओ) इकाई ने दो अवैध कॉल सेंटर से 26 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया और 40 लोगों को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें | विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करने वाला एजेंट दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा

अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है तथा गिरफ्तार और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।










संबंधित समाचार