Bihar Election: मतदान से ठीक पहले औरंगाबाद में मिले दो आईईडी बम

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। उससे पहले औरंगाबाद से सीआरपीएफ ने दो आईईडी बम बरामद किए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 28 October 2020, 10:06 AM IST
google-preferred

औरंगाबाद: बिहार में नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में आज मतदान शुरू होने से पहले ढिबरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को दो आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बम बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरांडा गांव के निकट एक पुल के पास से नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी बम को पुलिस ने बरामद किया। उन्होंने बताया कि दोनों बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ते की सहायता से निष्क्रिय कर दिया गया है। पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच मतदान का काम चल रहा है।

झाड़ियों के बीच मिला आईईडी बम

प्रथम चरण के मतदान को लेकर औरंगाबाद में पुलिस और सीआरपीएफ का कड़ा सुरक्षा घेरा है। सीआरपीएफ के जवानों ने जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कॉम्बिंग अभियान भी चलाया हुआ है, जिसके तहत मतदान से ठीक पहले सीआरपीएफ के जवानों को ​बड़ी सफलता हाथ लगी है।