टक्कर लगने के बाद दो डंपरों में लगी आग; चालक की मौत

शहर के बाईपास सेक्टर-65 में मंगलवार को तड़के सीएनजी पंप के पास दो डंपर की भिडंत के बाद उनमें आग लग गई और एक चालक मारा गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 December 2023, 6:46 PM IST
google-preferred

फरीदाबाद: शहर के बाईपास सेक्टर-65 में मंगलवार को तड़के सीएनजी पंप के पास दो डंपर की भिडंत के बाद उनमें आग लग गई और एक चालक मारा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मृतक का नाम रूपेश सिंह है जो राजस्थान में सीकर जिले के मोठूका गांव का निवासी बताया गया है। उन्होंने बताया कि सीकर निवासी चालक सिलेश सिंह और रूपेश सिंह दोनों डंपरों में रोडी लेकर सेक्टर-73 आ रहे थे। आगे सिलेश सिंह अपने डंपर को चला रहा था और पीछे रूपेश सिंह का डंपर था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेक्टर 65 सीएनजी पंप के पास गड्ढे होने के कारण सिलेश सिंह ने ब्रेक लगा दिए। इससे रूपेश का डंपर आगे चल रहे डंपर से जा टकराया ।

प्रवक्ता ने बताया कि टक्कर लगने से रूपेश सिंह के डंपर के केबिन में और सिलेश सिंह के डंपर में पीछे से आग लग गई।

आग लगने की सूचना मिलने पर थाना आदर्श नगर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड बुलाया । जब तक फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक चालक रूपेश सिंह की जलने से मौत हो चुकी थी ।

हादसे में दूसरे डंपर के चालक सीलेश सिंह को मामूली चोट आयी है।

थाना आदर्श नगर पुलिस ने मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और सीकर में उसके परिजनों को सूचना भिजवा दी है। पोस्टमार्टम घर वालों के आने के बाद किया जाएगा।

No related posts found.