पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बम धमाके में दो बच्चों की मौत
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक पुलिस थाने को निशाना बनाकर बम धमाका किया गया जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कराची: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक पुलिस थाने को निशाना बनाकर बम धमाका किया गया जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार को प्रांत के बोलन जिले के माच इलाके में हुई।
यह भी पढ़ें |
Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बम जेल रोड पर पुलिस थाने की इमारत के ठीक पीछे एक ठेले के नीचे छुपाया गया था। थाने के करीब ही एक छोटा सा बाजार है।
उन्होंने कहा, ‘‘बम धमाका रिमोट से किया गया जिसमें पास से गुजर रहे 10 और 12 वर्ष के दो बच्चों की मौत हो गई।''
यह भी पढ़ें |
Pakistan: बलूचिस्तान की मस्जिद में जोरदार धमाका, चार की मौत दो दर्जन से अधिक घायल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार धमाके में घायल चार अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बलूचिस्तान में आतंकवादी अक्सर सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाते हैं।