Accident in UP: तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में रविवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 April 2023, 9:48 PM IST
google-preferred

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में रविवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

कोतवाली देहात थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुनील कुमार यादव ने बताया कि क्षेत्र के गांव छितौनी राजमार्ग पुल के ऊपर यह हादसा हुआ।

यादव ने बताया कि आज बाइक पर सवार होकर सगे भाई मोनू (25) और गौरव (20) दिल्ली से मैनपुरी जिले में स्थित अपने गांव डगऊ जा रहे थे कि इसी बीच तेज रफ्तार बाइक के डिवाइडर से टकरा जाने से उनकी मौत हो गई।

एसएचओ ने बताया कि दोनों दिल्ली में तीन वर्षों से रहकर मजदूरी करते थे और तीन वर्ष बाद अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

Published : 

No related posts found.