जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के दो सहयोगी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के दो सहयोगियों को हथियार एवं गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आतंकवादियों के दो सहयोगी को हथियार एवं गोला-बारूद के साथ
आतंकवादियों के दो सहयोगी को हथियार एवं गोला-बारूद के साथ


राजौरी/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के दो सहयोगियों को हथियार एवं गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर अनवरत जारी सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों के धुर सहयोगियों की गिरफ्तारी से एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ।

यह भी पढ़ें | Jammu & Kashmir: बारामूला में आतंकवादी का एक सहयोगी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

उन्होंने बताया कि मोहम्मद फारूक और मोहम्मद नजीर को बुढल इलाके के बेहरोट गांव में तलाशी एवं घेराबंदी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पकड़े गए लोगों के खुलासे पर पास के जंगल से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 30 कारतूस, दो हथगोले, कपड़े तथा एक तार काटने वाले औजार समेत अन्य चीजें बरामद की गईं।

यह भी पढ़ें | Jammu & Kashmir: जैश मॉड्यूल का भंडाफोड़, कुलगाम से छह गिरफ्तार भारी मात्रा में हथियार बरामद










संबंधित समाचार