लाखों रुपए के नेपाली करेंसी के साथ दो गिरफ्तार, बाइक बरामद, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के परसामलिक थाना क्षेत्र में दो नेपाली युवकों को एफएसटी, एसएसबी व पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। बैग में लाखों रुपए की नेपाली करेंसी और बाइक बरामद की गई है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 May 2024, 11:23 AM IST
google-preferred

परसामलिक (महराजगंज): लोकसभा चुनाव में प्रतिबंधित वस्तुओं की बरामदगी के लिए टीमें जनपद में सक्रिय हैं।

इसी क्रम में परसामलिक थाना क्षेत्र में एसएसबी, एफएसटी व पुलिस की टीम गश्त कर रही थी।

इसी दौरान ग्राम पंचायत मरजादपुर के पहाड़ी टोला के पास काले रंग का बैग लेकर दो युवक आते दिखाई दिए।

चेकिंग के दौरान यह बैग दिखाने में आनाकानी करने लगे तो पुलिस को शक हुआ।

कड़ाई से पूछताछ करने पर जब बैग की तलाशी ली गई तो इसमें भारी मात्रा में नेपाली करेंसी निकली।
अभियुक्त दिपेश मल्ल (26 वर्ष) पुत्र जयस्वर मल्ल निवासी थाना सैना जिला रूपनदेही लुंबिनी एवं भूपेन्द्र कामी (52 वर्ष) पुत्र मने कामी निवासी लाकोरी थाना दुगेश्वर जिला दैलिख प्रदेश कर्णाली को 12 लाख नेपाली करेंसी व नेपाली बजाज पल्सर बाइक नंबर कर्णाली प्रदेश 02001 प 8423 के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष परसामलिक प्रिंस कुमार ने बताया कि दो नेपाली लोगों को 12 लाख नेपाली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इनकी नेपाली बाइक भी बरामद की गई है। मुकदमा संख्या 111/24 धारा 111 कस्टम अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी है। 

Published : 
  • 23 May 2024, 11:23 AM IST