Dispute Over Pet Dog: दिल्ली में पालतू कुत्ते के गंदगी फैलाने को लेकर झगड़ा, दो गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में पालतू कुत्ते द्वारा गंदगी फैलाने पर हुए झगड़े में एक शख्स ने पालतू कुत्ते के मालिक पर टॉयलेट क्लीनर उड़ेल दिया, जिसमें उसे हल्की चोटें आई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो


नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में पालतू कुत्ते द्वारा गंदगी फैलाने पर हुए झगड़े में एक शख्स ने पालतू कुत्ते के मालिक पर टॉयलेट क्लीनर उड़ेल दिया, जिसमें उसे हल्की चोटें आई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमले में घायल पीड़ित की हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार शनिवार रात करीब 10 बजे उत्तम नगर थाने को सूचना मिली कि एक व्यक्ति पर कथित तौर पर कुछ तेजाब जैसा पदार्थ फेंका गया है, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि यह घटना उस वक्त घटी जब उत्तम नगर इलाके में एक घर का मालिक, अपने कुत्ते को टहला रहे एक व्यक्ति से यह आरोप लगाते हुए झगड़ पड़ा कि कुत्ता उसके घर के सामने गंदगी फैला रहा है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुत्ते द्वारा गंदगी फैलाए जाने के आरोप को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद मकान मालिक ने कुत्ते के मालिक युवक पर टॉयलेट क्लीनर डाल दिया। आरोपी के घर से टॉयलेट क्लीनर की बोतल जब्त कर ली गई है।

उन्होंने बताया, 'चिकित्सीय जांच रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया और मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।'










संबंधित समाचार