Twitter: ट्विटर ने माने सरकार के निर्देश, विवादित हैशटैग पर भी चलाई कैंची, कई अकाउंट किए ब्लॉक

विवादित अकाउंट्स और हैशटेग को लेकर केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों को ट्विटर ने मान लिया है। भड़काऊ ट्विट करने वाले यूर्जस के खिलाफ ट्विटर ने सख्त एक्शन लिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 February 2021, 11:46 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः भारत सरकार की चेतावनी के जवाब में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने आज सख्त कदम उठाया है। 

आज माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter ने कड़ा कदम उठाते हुए ऐसे अकाउंट्स को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है जो कि भारत सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का स्पष्ट उल्लंघन कर रहे हैं। ट्विटर ने सरकार की बात मानते हुए आपत्तिजनक अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है। भारत सरकार ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को 1178 अकाउंट को बंद करने के लिए कहा था।

जिसमें से नियमों का उल्लंघन करने वाले 500 अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया है। इसके साथ ही विवादित हैशटैग को लेकर भी कार्रवाई की गई है। बता दें कि कुछ समय पहले भारत सरकार ने ट्विटर को निर्देश दिया था कि भड़काऊ ट्वीट करने वाले यूजर्स के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाए। जिसके बाद ट्विटर की ओर से जवाब दिया गया है कि उन्हें भारत सरकार ने कुछ अकाउंट्स को डिलीट करने को कहा था, जिन्हें हटाया गया था। लेकिन बाद में जांच के बाद जब पाया गया कि उनका कंटेंट भारतीय कानूनों के मुताबिक ही है, तो उन्हें वापस रिस्टोर कर दिया गया।

गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा को लेकर भी ट्विटर ने अपना बयान जारी किया है। बयान में कहा गया कि 26 जनवरी के बाद से ही ट्विटर की ओर से काफी ऐसी सामग्री को हटाया गया है, जो नियमों का उल्लंघन करती है और माहौल को बिगाड़ने का काम करती है। इस दौरान भी 500 ट्विटर अकाउंट्स को सस्पेंड किया गया, कुछ हैशटेग पर रोक लगाई गई।

Published : 
  • 10 February 2021, 11:46 AM IST