Twitter ने लौटाया उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर अकाउंट का ब्लू टिक, दी सफाई, जानिये ये पॉलिसी

ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक बैज हटाने के बाद उसे फिर से रिस्टोर कर दिया है। यानि उपराष्ट्रपति के निजी ट्विटर अकाउंट ब्लू टिक वापस आ गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 June 2021, 11:46 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल साइट ट्विटर ने आज सुबह भारत के उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया था। उपराष्ट्रपति कार्यालय द्वारा इसकी जानकारी दी गई। इस जानकारी के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यह मुद्दा जोर पकड़ने लगा और खासा बवाल सा मचने लगा था। लेकिन इसके कुछ ही घंटों बाद ट्विटर ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर अकाउंट का ब्लू टिक वापस कर दिया है।  

यह भी पढ़ें: @MVenkaiahNaidu उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से ट्विटर ने वैरिफाइड ब्लू टिक हटाया 

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का निजी ट्विटर अकाउंट फिर से वैरिफाइड हो गया है, जिसके बाद यह विवाद अब थम गया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक केंद्र सरकार ट्विटर की इस हरकत से काफी नाराज है और उसे नोटिस देने का मन बना रही है।

अब इस मुद्दे पर ट्विटर का पक्ष और उशकी पॉलिसी भी सामने आयी है। अगर किसी अकाउंट का यूजरनेम बदला जाता है या अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है या फिर कोई शख्स अपने पद पर नहीं रहता है, जिसके लिए उसका अकाउंट वेरीफाई किया गया था तो ब्लू टिक बैज हटाया जा सकता है। ट्विटर की पॉलिसी के मुताबिक, ट्विटर कभी भी किसी भी शख्स का ब्लू टिक बैज हटा सकता है। ट्विटर शख्स की पोजिशन के बारे में ध्यान नहीं देता है। ब्लू टिक बैज से पता चलता है कि अकाउंट वेरिफाइड है और समाज के लिए वह महत्वपूर्ण शख्स का अकाउंट है।

कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस मामले को लेकर आज आईटी मंत्रालय द्वारा ट्विटर को नोटिस भेजा जा सकता है कि भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक को बिना सूचना दिए कैसे हटाया गया, ये भारत के संवैधानिक पद की अवमानना है। या फिर यह ट्विटर की ‘गलत मंशा’ है।

Published : 

No related posts found.